BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

परिजनों के साथ मिलकर 600 जरूरतमंदों को 1 माह से करा रहे हैं, भोजन


मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

 कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई परिस्थितियों में अनेको लोग जरूरतमंदों की मद्द के लिए आगे आए है। उन्ही में से एक नाम है ओमप्रकाश अग्रवाल का। ये अग्रवाल समाज ग्रेटर नोएडा के संरक्षक सदस्य है। लॉकडाउन घोषित होने के तुरंत बाद ओमप्रकाश अग्रवाल ने जरुरतमंदो की मद्द करने के लिए सोचा। वो स्वर्ण नगरी में ही श्री आनंदपुर ट्रस्ट के माध्यम से निर्धन बच्चों के लिए निशुल्क स्कूल चला रहे है। उसी आश्रम में उन्होंने जरुरतमंदो के लिए किचिन चालू की। उन्होंने सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने के लिए सेक्टर में रह रहे लोगो की सूची तैयार की तथा सभी से कहा कि परिवार का एक सदस्य शाम 5 बजे घर से बर्तन लेकर आश्रम पर जाए और अपने सभी परिजनों के लिए वो ही भोजन ले जाए। लोगों ने उनकी बात को माना और नियमो का पालन करते हुए पिछले 1 माह से प्रतिदिन 600 से अधिक लोगो को भोजन उपलब्ध करा रहे है। भोजन तैयार करने के लिए कारीगर नही मिलने पर उनके परिजनों मित्रो ने पूरा सहयोग किया। खाना बनाने में उनकी पत्नी पूनम गुप्ता दोनो बेटे अमन और आकाश भांजे विनोद, सुनीता साथी सुरेंद्र, श्वेताकमल, पिंकेश, रमेश, राजू, तुषार, सिद्दार्थ, गौतम, शीनू, रानू भगत, गांधी भगत, ईश्वर शम्भू पूरा साथ देते है।