BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

STEAMISPHERE प्रदर्शनी में नवाचार की चमक, विद्यार्थियों ने दिखाया प्रतिभा का दम

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"  / ग्रेटर नोएडा

1 नवंबर 2025, शनिवार को श्योराण इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में STEAMISPHERE वार्षिक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी, कला और गणित के प्रति उत्सुकता, नवाचार और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम में अध्यक्ष उदयवीर सिंह, प्रधानाध्यापिका शक्ति दासी, डायरेक्टर सुशांत सिंह और ग्रुप डायरेक्टर मेघना सिंह प्रमुख प्रतिनिधियों के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में गौतम बुद्ध नगर के डी.आई.ओ.एस. ने दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न विषयों पर मॉडल एवं परियोजनाएँ प्रस्तुत कीं।

  • विज्ञान विभाग द्वारा सौर ऊर्जा, जल संरक्षण और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किए गए।
  • गणित विभाग ने ज्यामिति, पैटर्न और सांख्यिकी से संबंधित प्रदर्शनी लगाई।
  • सामाजिक विज्ञान विभाग ने विश्व के महाद्वीपों, ऐतिहासिक धरोहरों और संसाधनों पर प्रस्तुति दी।
  • कला एवं नवाचार विभाग ने पेंटिंग्स, हस्तशिल्प और पर्यावरण संरक्षण आधारित रचनात्मक कार्यों का प्रदर्शन किया।

विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास, ज्ञान और नवाचार क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसे अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा।

प्रधानाध्यापिका शक्ति दासी ने कहा कि STEAMISPHERE विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अनुसंधान क्षमता और रचनात्मक सोच को विकसित करने का एक सशक्त मंच है।

कार्यक्रम के सफल संचालन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के मीडिया प्रवक्ता शिवालक राज ने कहा कि श्योराण इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थियों को नवीन तकनीक और नवाचार आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।