BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान एकता महासंघ का नोएडा में संगठन विस्तार, अविनाश कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त

        Vision Live / नोएडा
किसान एकता महासंघ ने आज बी.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, ग्राम निठारी में आयोजित विशेष बैठक में संगठन का विस्तार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना ने संयुक्त रूप से की। बैठक के दौरान संगठन में युवा नेतृत्व को सशक्त स्थान देते हुए महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियाँ की गईं।

नोएडा के प्रमुख समाजसेवी अविनाश कुमार और साधु मकवाना ने महासंघ की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अविनाश कुमार को प्रदेश मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश, तथा साधु मकवाना को नोएडा विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही बाबू प्रधान और गजराज चौधरी को जिला उपाध्यक्ष, ईश्वर कुमार को महानगर अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ), मोनू राणा को विधानसभा महासचिव, तथा संजय बैठा को विधानसभा उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि नई ऊर्जा और समर्पित नेतृत्व के साथ संगठन किसान हितों की रक्षा के अपने संकल्प को और अधिक गतिशील रूप में आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि महासंघ गांव-गांव तक किसान एकता, अधिकार संरक्षण और सामाजिक जागरूकता का संदेश लेकर पहुंचेगा।

नवनियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि संगठन केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जनहित के मुद्दों पर सक्रिय संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में नोएडा के एक अस्पताल में बिना मानकों के संचालन के कारण हुई दुखद घटना, शहर की टूटी सड़कें, जलभराव, प्रदूषण और अव्यवस्थित ट्रैफिक जैसी समस्याओं पर संगठन न केवल ज्ञापन देगा बल्कि आवश्यक हुआ तो जनआंदोलन भी करेगा।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना, प्रदेश प्रभारी पप्पू प्रधान, राजेश अम्बावता, बलजीत हवलदार, अमित नागर, महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, सोनू कसाना सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के अंत में संगठन सुदृढ़ीकरण और किसान हितों की लड़ाई को और अधिक व्यापक रूप देने का संकल्प व्यक्त किया गया।