BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज में उद्यमिता और नवाचार पर प्रेरक कार्यशाला


“उद्यमिता और नवाचार को करियर विकल्प के रूप में” विषय पर हुआ सारगर्भित सत्र

      Vision Live / ग्रेटर नोएडा
आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (IIC) द्वारा “उद्यमिता और नवाचार को करियर विकल्प के रूप में” विषय पर एक प्रेरणादायक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों में नवाचार-आधारित उद्यमिता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें पारंपरिक नौकरियों से आगे बढ़कर नए करियर अवसर तलाशने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में श्री विवेक कुमार सिंह, सीईओ एवं संस्थापक, वीएस एनर्जी हार्मोनाइजेशन एंड ऑटोमेशन प्रा. लि. ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक सृजनात्मक विचार को नवाचार और दृढ़ संकल्प के माध्यम से सफल व्यवसाय में परिवर्तित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि स्टार्टअप निर्माण में रचनात्मकता, समस्या समाधान और तकनीकी कौशल की अहम भूमिका होती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तकनीक और नवाचार न केवल आर्थिक विकास बल्कि रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. मयंक गर्ग, अध्यक्ष IIC–ITSEC एवं निदेशक, आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को नवाचार को जीवन का हिस्सा बनाने और उद्यमशील दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. गर्ग ने कहा कि — “उद्यमिता केवल व्यवसाय शुरू करने तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में मूल्य सृजन और अवसरों की पहचान की एक प्रक्रिया है।”

सत्र का समापन डॉ. राजीव रंजन, संयोजक, IIC द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने मुख्य वक्ता के ज्ञानवर्धक सत्र के लिए आभार व्यक्त किया और आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएँ संस्थान में नवाचार और आत्मनिर्भरता की संस्कृति को प्रोत्साहन देती हैं।

कार्यशाला छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई, जिसने उन्हें नवाचारी सोच अपनाने, जोखिम उठाने और उद्यमिता को एक संभावनाशील करियर विकल्प के रूप में देखने के लिए प्रेरित किया।