BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया भाई दूज पर्व


     VisionLive / गौतमबुद्धनगर
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मा० कारागार मंत्री के निर्देशों तथा पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार, उ0प्र0 लखनऊ के आदेशों के अनुपालन में, जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में भाई दूज का पर्व श्रद्धा और स्नेह के वातावरण में मनाया गया।

आज प्रातः 8 बजे से आरंभ हुए इस आयोजन में, बंदियों की बहनों को विशेष अनुमति के साथ अपने भाइयों से मिलने, टीका करने और पूजन करने का अवसर प्रदान किया गया। बहनों ने अपने बंदी भाइयों के दीर्घायु, स्वास्थ्य एवं मंगल जीवन की कामना करते हुए भाई दूज की रस्म पूरी श्रद्धा के साथ निभाई।

कारागार प्रशासन ने पर्व की गरिमा एवं सुरक्षा दोनों को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्थाएँ कीं। महिला आगंतुकों की सुविधा के लिए पुलाव, चाय, बिस्कुट, फल (केला, सेब), फ्रूटी, शुद्ध मिनरल वाटर एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई, जिसका सहयोग कारागार परिवार, अपराध निरोधक समिति, प्रोमेथियस स्कूल, कल्चर होटल्स और नजीर फूड्स जैसी सेवी संस्थाओं ने किया।

सुव्यवस्थित आयोजन के लिए जेल परिसर के अंदर व बाहर टेंट, दरी, कुर्सियाँ एवं सफाई व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में लगभग 55 पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया।

भाई दूज के इस स्नेहिल अवसर पर लगभग 3074 महिला मुलाकातियों ने अपने भाइयों का तिलक कर पारंपरिक त्योहार को पूर्ण सौहार्दपूर्ण और भावनात्मक वातावरण में मनाया।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल संजय कुमार शाही, राजेश कुमार मौर्य, सुरजीत सिंह, शिशिरकांत, अनीस कुमार, अनुज कुमार, कमल चंद, मनोज कुमार सिंह एवं श्रीमती ज्ञानलता पाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को सफल और अनुशासित रूप से संपन्न कराने में सक्रिय भूमिका निभाई।