BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर कोतवाल मुनेंद्र सिंह का भाजपा मंडल दनकौर ने किया सम्मान

दनकौर कोतवाल मुनेंद्र सिंह का भाजपा मंडल दनकौर ने किया सम्मान — गाजियाबाद व्यापारी अपहरण कांड और बिलासपुर हत्याकांड का सफल खुलासा करने पर जताया आभार

       Vision Live  / दनकौर
भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वाल्मीकि के नेतृत्व में दनकौर कोतवाल मुनेंद्र सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया। यह सम्मान उन्हें हाल ही में हुई दो बड़ी घटनाओं — गाजियाबाद व्यापारी अपहरण कांड में व्यापारी की सकुशल बरामदगी और बिलासपुर कस्बे के व्यापारी हत्याकांड के सफल खुलासे — के लिए दिया गया।

भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ने बताया कि कोतवाल मुनेंद्र सिंह ने अपनी मुस्तैदी, नेतृत्व क्षमता और त्वरित कार्रवाई से न केवल अपराधियों को गिरफ्तार किया, बल्कि दनकौर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सशक्त और जनता के प्रति विश्वासपूर्ण बनाया है।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार कोतवाल ने अपहरण पीड़ित व्यापारी को सुरक्षित वापस लाने और बिलासपुर हत्याकांड के पर्दाफाश में तत्परता दिखाई, वह पुलिस विभाग के लिए प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर कोतवाल मुनेंद्र सिंह का सम्मान किया तथा उनके सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, अनिल गोयल, मंडल महामंत्री अमित नागर, सुमित शर्मा, अखिलेश नागर, सुभाष नागर, विपिन नागर सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

समारोह में पुलिस-जनसहयोग की भावना के साथ समाज में सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प भी लिया गया।