BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सेक्टर म्यू–1 में छठ महापर्व का भव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने अर्पित किया अर्घ्य – आस्था और सौहार्द का अनूठा संगम



Vision Live / Greater Noida 

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू–1 स्थित छठ पूजा सेवा समिति द्वारा बुधवार को छठ महापर्व का आयोजन अत्यंत भव्यता, श्रद्धा और आपसी सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ।
पूर्वांचल और मिथिलांचल समाज के हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार, समाज और राष्ट्र की समृद्धि की कामना की।

पूरे आयोजन स्थल पर दीपों की रोशनी, भक्ति संगीत और छठ गीतों की मधुर गूंज ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में निर्जला व्रत रखकर छठी मैया का पूजन किया।



कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे –
भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्माग्रेटर नोएडा मण्डल अध्यक्ष अर्पित तिवारीउपाध्यक्ष राघवेन्द्र त्रिपाठी और सुनील तुगलपुरियाXU–1 RWA अध्यक्ष विनय शर्माMU–1 RWA अध्यक्ष सुभाष रावलमहासचिव निगम चौधरी,
उप कोषाध्यक्ष भानु प्रताप यादव, तथा वरिष्ठ समाजसेवी और कवि ओम रायजादा

सभी अतिथियों ने समिति के उत्कृष्ट आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि छठ महापर्व न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में एकता, अनुशासन और स्वच्छता का संदेश भी देता है।



आयोजन समिति का अनुकरणीय योगदान

पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में गजेन्द्र मिश्रा, लखन राय, कामता यादव, भास्कर तिवारी, प्रभाष झा, कुलदीप तिवारी, सुरेन्द्र यादव, मनोज सिंह, दयानंद मिश्रा, अमित झा, प्रभात नंदन झा, राघवेन्द्र जयसवाल, अमित श्रीवास्तव, दिलीप तिवारी, विश्वजीत पाठक, अरुण झा, राजीव झा, एस.बी. झा, रंजीत कुमार सिंह, दिनेश यादव, मुकेश सिंह, संदीप भारद्वाज, सुनील मंडल, पंकज यादव, अशोक मिश्रा, प्रमोद सहनी, सुनील पांडे और केशव कश्यप सहित पूरी टीम ने व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और जलापूर्ति की देखरेख में सराहनीय योगदान दिया।



मीडिया संयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई – भगवत प्रसाद शर्मा

पूरे आयोजन में भारतीय जनता पार्टी ग्रेटर नोएडा मण्डल के मीडिया एक्जीक्यूटिव भगवत प्रसाद शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए मीडिया समन्वय, सूचना प्रसारण और प्रचार–प्रसार की दिशा में उत्कृष्ट योगदान दिया।
उनके नेतृत्व में सूचना तंत्र के माध्यम से आयोजन की हर गतिविधि को प्रभावी ढंग से समाज और मीडिया तक पहुँचाया गया, जिसके लिए समिति के पदाधिकारियों और अतिथियों ने उन्हें धन्यवाद और सराहना दी।



समिति का धन्यवाद ज्ञापन एवं भविष्य का संकल्प

छठ पूजा सेवा समिति, सेक्टर म्यू–1 ने सभी श्रद्धालुओं, अतिथियों और क्षेत्रवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी उत्साह, एकता और सामूहिक भाव से धार्मिक–सांस्कृतिक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प दोहराया।