BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गुरु पूर्णिमा एवं बड़ी दौज महोत्सव



🕉️ गुरु पूर्णिमा एवं बड़ी दौज महोत्सव की दिव्य सूचना 🕉️

📍 स्थान: श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, बिसरख धाम (रावण जन्मस्थली), ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन, गौतम बुद्ध नगर

बिसरख धाम स्थित श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट एवं मोहन दिव्य योग परिवार की ओर से सभी श्रद्धालु भक्तों को सप्रेम आमंत्रण एवं हार्दिक अभिनंदन।

🙏 विशेष अवसर 🙏
इस वर्ष गुरु पूर्णिमा एवं बाबा मोहन राम जी की पावन बड़ी दौज का महापर्व एक साथ शनिवार, 12 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा।

➡️ दोनों पर्वों को एक साथ मनाने का उद्देश्य यह है कि श्रद्धालुओं को बार-बार आने की आवश्यकता न हो और वे एक ही दिन में दोनों पर्वों की पूर्ण श्रद्धा से पूजा-अर्चना कर सकें।



🗓️ कार्यक्रम विवरण:

  • प्रातः 11:00 बजे से: बाबा के भजन, कीर्तन, गुरु दीक्षा एवं गद्दी पूजन
  • दोपहर 12:00 बजे से: भंडारा प्रसाद वितरण (बाबा की कृपा तक)

👉 श्रद्धालु मंदिर परिसर से गंगाजल, भभूति, अभिमंत्रित माला, धागा आदि अवश्य प्राप्त करें।


🕉️ भंडारे हेतु सहयोग की अपील

इस पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन सभी भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है। श्रद्धालुजन दान / सहयोग / सेवा हेतु कम से कम 5 दिन पूर्व सूचित करें


⚠️ महत्वपूर्ण निर्देश:

  • सावन मास में भगवान शिव एवं बाबा मोहन राम जी की आराधना अत्यंत फलदायी मानी जाती है।
  • बिसरख धाम में मांस-मदिरा का सेवन पूर्णतः वर्जित है।
  • यहां केवल सच्ची श्रद्धा, सेवा और वैदिक साधना को महत्व दिया जाता है। कोई पाखंड या आडंबर मान्य नहीं है।

भक्ति का पावन संदेश

जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा जी की सेवा करते हैं, उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है।



🙏 शुभाशीर्वाद प्रदाता 🙏

परम पूज्य गुरुदेव
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज (योगीराज)

  • संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष: श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट
  • पीठाधीश्वर: रावण जन्मस्थली, बिसरख धाम
  • अंतर्राष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़ा, पुर्तगाल
  • राष्ट्रीय उपाध्यक्ष: हिन्दू रक्षा सेना
  • आजीवन संरक्षक: दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार

🚩 हर हर महादेव!
🚩 जय बाबा मोहन राम!
🚩 जय श्री विषेश्वर महादेव!