🕉️ हज़ारों श्रद्धालुओं ने गुरुचरणों में समर्पित होकर प्राप्त किया दिव्य आशीर्वाद, यज्ञ-रुद्राभिषेक व विशाल भंडारे से गूंजा तीर्थ क्षेत्र
🔱 श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने शिष्यों को प्रदान किया दिव्य गुरु आशीर्वाद
संस्थापक पीठाधीश्वर ने साधना, सेवा और श्रद्धा के मार्ग पर चलने का दिया संदेश
✍️ मौहम्मद इल्यास “दनकौरी” — ग्रेटर नोएडा
गुरुपूर्णिमा एवं बाबा मोहन राम जी की बड़ी दौज के पावन अवसर पर श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, तीर्थ क्षेत्र बिसरख धाम (रावण जन्मस्थली) में एक भव्य व दिव्य आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें देशभर से हज़ारों श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया एवं गुरु चरणों की वंदना कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज — संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, पीठाधीश्वर, बिसरख धाम — ने अपने सभी शिष्यों को गुरु कृपा से परिपूर्ण दिव्य आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने उपस्थित भक्तों को धर्म, साधना व सेवा के पथ पर अग्रसर रहने का संदेश दिया।
🌸 गुरु पूजन, मंत्र दीक्षा और दक्षिणा अर्पण कर शिष्यों ने निभाई सनातन परंपरा
पगड़ी बांधकर गुरु वंदन, चरण पूजन से वातावरण हुआ भक्तिरस में सराबोर
शिष्यों ने गुरु चरणों का पूजन कर, पगड़ी अर्पण करते हुए गुरु मंत्र एवं दीक्षा प्राप्त की। श्रद्धा अनुसार गुरु दक्षिणा, वस्त्र, मिष्ठान्न आदि समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वातावरण गुरु भक्ति के भाव से ओतप्रोत हो उठा।
🔥 रुद्राभिषेक, यज्ञ और भव्य भंडारे से गूंजा बिसरख धाम
प्रातः 8 बजे आरंभ हुए धार्मिक अनुष्ठानों में उमड़े हजारों श्रद्धालु
बाबा मोहन राम जी की असीम अनुकंपा एवं गुरुजी की कृपा से विशाल रुद्राभिषेक, यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
प्रातः 8 बजे रुद्राभिषेक व यज्ञ आरंभ हुए एवं 11 बजे से भंडारा वितरण प्रारंभ हुआ। हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण कर आत्मिक संतोष की अनुभूति की।
🌺 देशभर से पधारे गुरुजी के शिष्य और गणमान्य अतिथि, आध्यात्मिक संगम बना बिसरख धाम
महामंडलेश्वर, डॉक्टर, जनप्रतिनिधि, साधक और भक्तों ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
इस अवसर पर गुरु जी के अनन्य शिष्यों व गणमान्य श्रद्धालुओं की उपस्थिति से बिसरख धाम आध्यात्मिक संगम स्थल में परिवर्तित हो गया। प्रमुख उपस्थित जनों में —
महामंडलेश्वर स्वामी राजेशानंद योगेश्वर (बखरबा धाम, मोदीनगर), डॉ. पवन कुमार सैनी (सैनी हॉस्पिटल), वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र तिवारी, युवराज सिंह, सुभाष कसाना (जावली), पूरन सिंह (खैरपुर गुर्जर), पवन शर्मा (लड़पूरा), प्रमोद भड़ाना, अमित भड़ाना (अनगपुर), नरेंद्र भाटी (बिसरख), वीरेंद्र यादव (गाज़ियाबाद), सागर यादव आदि उपस्थित रहे।
श्रद्धालुजनों में विशेष रूप से —
रामवीर शर्मा, संदीप शर्मा, गोपाल शर्मा, विनोद कुमार, अनिल भाटी नेताजी, नरेश भाटी, रूपन भाटी, आदेश भाटी, प्रमोद भाटी, अनार भाटी,
पूज्य माता श्रीमती शकुंतला देवी, श्रीमती गुड्डी एडवोकेट, प्रियंका त्यागी, सुदक्षणा गांगुली, पूनम भाटी, ममता शर्मा, सविता शर्मा, मंजू शर्मा, कुन्ती चेची,
तथा महिला शक्ति एवं मंदिर के आचार्य/पुजारीगण —
सुशील शास्त्री, कृष्ण कौशिक, अमर त्यागी, अनिरुद्ध गांगुली,
एवं पत्रकार बंधुजन आदि हज़ारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
🙏 बिसरख धाम ने दी सभी श्रद्धालुओं के लिए मंगलकामनाएं
गुरु कृपा से प्रकाशित हों जीवन के पथ — यही था संदेश
अंत में बिसरख धाम परिवार ने सभी श्रद्धालुओं के उज्ज्वल, सुखमय व आध्यात्मिक जीवन की मंगलकामना की। आयोजन का प्रत्येक क्षण भक्ति, समर्पण और शांति से परिपूर्ण रहा।