पर्यावरण संरक्षण के लिए किया वृक्षारोपण, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर
असलम परवेज/देवरिया
नगर विकास विभाग के सचिव एवं जनपद देवरिया के लिए नामित नोडल अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने आज अपने देवरिया भ्रमण के दौरान जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों और योजनाओं का गहन निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर सरकार की मंशा ‘जनसुनवाई से जनभागीदारी’ को साकार किया।
राजकीय इंटर कॉलेज में समर कैंप का अवलोकन
अपने भ्रमण की शुरुआत में श्री शुक्ला ने प्रातः 10:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया में चल रहे समर कैंप का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कला, विज्ञान मॉडल, चित्रकला, खेलकूद व अन्य रचनात्मक गतिविधियों को देखा और उनकी सराहना की। उन्होंने बच्चों को न केवल प्रोत्साहित किया बल्कि उन्हें जीवन में सकारात्मक सोच, कड़ी मेहनत और रचनात्मकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी।
परिसर में वृक्षारोपण कर श्री शुक्ला ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया और कहा कि हर बच्चा एक पौधा लगाए, यही आने वाली पीढ़ी के लिए सबसे बड़ी सौगात होगी।
ग्राम बगहा मठिया में चौपाल, समस्याओं को सुनकर दिए निर्देश
इसके पश्चात नोडल अधिकारी विकास खंड देवरिया सदर की ग्राम पंचायत बगहा मठिया पहुँचे, जहाँ उन्होंने ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने जल, सड़क, स्वच्छता और पेंशन जैसी योजनाओं से जुड़े विषयों को रखा, जिन पर श्री शुक्ला ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि "सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँचना हमारी प्राथमिकता है। ग्राम स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है।"
विद्यालयों में दिखी बच्चों की रचनात्मक ऊर्जा
ग्राम बगहा मठिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली, पेंटिंग और खेल गतिविधियों का अवलोकन किया। बच्चों की सृजनात्मकता और आत्मविश्वास की उन्होंने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। विद्यालय परिसर में भी उन्होंने पौधारोपण कर ‘हर विद्यालय, हर परिसर - हरा परिसर’ की भावना को सुदृढ़ किया।
सकारात्मक भागीदारी और जन-जागरूकता पर दिया बल
श्री शुक्ला ने ग्रामीणों व विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि “सरकारी योजनाएं तभी सफल होंगी जब आम जनता उसकी जानकारी रखे और उसका सतत लाभ उठाने के लिए सजग रहे।”
प्रमुख अधिकारी भी रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवनारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार वैश्य समेत जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।