BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव: दनकौर में आध्यात्म की गूंज, भक्तिरस में डूबेगा खेड़ा देवत मन्दिर परिसर



Vision Live/ Dankaur 
"!! राधे राधे !!" के जयघोषों से दनकौर की हवाएं गूंजेगी और  6 जून-2025 को खेड़ा देवत मन्दिर, धनौरी रोड में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव की कलश यात्रा का भव्य शुभारंभ होगी। यह सात दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन 12 जून तक चलेगा, जिसमें श्रद्धालु प्रभु की लीलाओं का रसपान करेंगे। 13 जून-2025  को संपूर्ण हवन आहुति होगी।

कल सुबह 9:00 बजे कलश यात्रा प्रारंभ होगी।
  श्रीधाम वृन्दावन से पधारे श्री श्री 1008 रसिका पागल बाबा गुरुदेव और कथावाचक आचार्य श्री बिल्वमंगलदास जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में सैकड़ों श्रद्धालु सिर पर कलश लिए, भजन कीर्तन करते हुए नगर भ्रमण को निकली जाएगी। रेशमी चुनरियों, केसरिया ध्वजों और गूंजते मंगलगीतों के बीच पूरा वातावरण भक्तिरस में डूबा रहा।

कलश यात्रा के उपरांत दोपहर 2 बजे से प्रतिदिन कथा का शुभारंभ होगा, जो प्रभु की इच्छा तक चलेगी। कथावाचक श्री बिल्वमंगलदास जी महाराज कुंज बिहारी श्री हरिदास जी महाराज की कृपा से श्रीमद्भागवत के दिव्य प्रसंगों का रसपान कराएंगे। कथा के दौरान श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं, गोवर्धन धारण, रासलीला और उद्धव संवाद जैसे प्रसंगों पर विशेष प्रकाश डाला जाएगा।

भक्तों के लिए प्रसाद, जल सेवा, रात्रि भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति के अनुसार यह कार्यक्रम समस्त दनकौर एवं समस्त क्षेत्रवासी व भक्तगणों के सहयोग से संपन्न हो रहा है, जिसमें हर आयु वर्ग के लोग तन-मन-धन से सेवा दे रहे हैं।

जय सन्यासी बाबा के उद्घोषों के साथ यह आयोजन एक सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना का अद्भुत संगम बन चुका है।

🔱 कार्यक्रम संक्षेप
📅 तिथि – 06 जून से 12 जून तक
🕑 समय – प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से
📍 स्थान – खेड़ा देवत मन्दिर, धनौरी रोड, दनकौर
🧘‍♂️ कथावाचक – श्री बिल्वमंगलदास जी महाराज, श्रीधाम वृन्दावन

श्रीमन कुंज बिहारी नमः | जय श्री राधे | जय श्रीहरि | जय सन्यासी बाबा


-