मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/गौतमबुद्धनगर
उत्तर प्रदेश में संगठन को नए सिरे से खड़ा करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक मंगलवार को बिसरख स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुई। यह बैठक संगठन को जीवंत और समावेशी बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुई, जहाँ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी मिली और भरोसा भी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से कांग्रेस संगठन की कमजोरी और सामाजिक ध्रुवीकरण के कारण उत्तर प्रदेश में कमजोर होती गई है। उन्होंने कहा, “पुराने कार्यकर्ताओं की निष्क्रियता और नए कार्यकर्ताओं को अवसर न मिलना, संगठन को भीतर से कमजोर करता है। अब वक्त है कि ऊर्जा से भरपूर नए नेतृत्व को आगे लाया जाए, हर वर्ग को संगठन से जोड़ा जाए और समावेशी ढांचा तैयार हो।”
बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल प्रदेश के प्रभारी विदित चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस की वैचारिक ज़मीन बेहद मजबूत है, लेकिन ज़रूरत है इसे सही रणनीति, नेतृत्व और ज़मीनी कार्य से जोड़े रखने की। उन्होंने कहा, "जिस दिन कार्यकर्ता यह मान लेंगे कि परिवर्तन संभव है, उसी दिन से बदलाव की शुरुआत हो जाएगी।"
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी 'चोटीवाला' ने स्थानीय संदर्भ में कहा कि पिछले 35 वर्षों से कांग्रेस के अलावा हर दल को यहां से प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला, लेकिन नतीजा यह हुआ कि किसान, नौजवान और मज़दूर वर्ग शोषित होता रहा। उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि कांग्रेस पार्टी ही एक मजबूत विकल्प के रूप में सामने आए और संघर्ष की धार को तेज़ किया जाए।”
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश यादव ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा, "हमें गाँव, वार्ड, ब्लॉक और शहर स्तर पर जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष करना होगा। यही संगठन सृजन का मूल मंत्र है।”
बैठक में कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपने विचार रखे और ज़मीनी स्तर पर संगठन को धार देने के लिए कार्य योजना पर चर्चा की। उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यह भी संकल्प लिया कि कांग्रेस को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और हर वर्ग को संगठन से जोड़ा जाएगा।
बैठक में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की प्रभारी रूबी खान, अजय चौधरी, लियाकत चौधरी, जोगेश नेहरा, पुरुषोत्तम नागर, सुभाष गांधी, नरेश भाटी, दुष्यंत नागर, गौतम अवाना, धर्म सिंह बाल्मीकि, राधा रानी, निशा शर्मा, ऋज़वान चौधरी, कल्पना सिंह, डॉ. रघुराज शर्मा, वसील अहमद, कपिल भाटी, पुनीत मावी, बबलू शर्मा, ओम कुमार, दीपक प्रजापति, बिन्नू भाटी, मोहित भाटी, असगर, कारी नजीमुद्दीन, यतेन्द्र भाटी, मेहरचंद हवलदार, गजराज सिंह, हरीश भार्गव, सचिन शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।