BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जिला कांग्रेस के संविधान सम्मान सम्मेलन में बीजेपी पर तीखा प्रहार, पूछा – “क्या जवाब है आपके पास उठते सवालों का?”



 मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/गौतमबुद्धनगर 
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे "संविधान सम्मान सम्मेलन" अभियान के अंतर्गत आज जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्राम रोजा-जलालपुर में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर तीखा हमला बोलते हुए संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सचिव नीतीश चौधरी ने किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा, "बीजेपी सरकार संविधान की आत्मा के साथ जिस तरह से खिलवाड़ कर रही है, वह न केवल लोकतंत्र के लिए घातक है, बल्कि देश के भविष्य के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है।" उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के लिए संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करना और नागरिक अधिकारों का हनन करना आज की सत्ता की पहचान बन चुका है।

दीपक भाटी ने आगे कहा, "यह सम्मेलन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संविधान के मूल मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने का आंदोलन है। जब अभिव्यक्ति की आज़ादी पर पहरा हो, जब धर्म और शिक्षा की स्वतंत्रता सीमित की जा रही हो, तो कांग्रेस चुप नहीं रह सकती। हमारी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं, बल्कि उस मानसिकता से है जो संविधान विरोधी है।"

जिला समन्वयक आलोक गौड़ ने अपने ओजपूर्ण भाषण में कहा, "संविधान केवल एक किताब नहीं, यह हर भारतीय की गरिमा का प्रतीक है। जब-जब इसे तोड़ने का प्रयास हुआ, कांग्रेस पार्टी सबसे आगे खड़ी हुई है और आगे भी रहेगी।"

जिला कोऑर्डिनेटर जोगेश नेहरा ने कहा, "आज देश दो रास्तों पर खड़ा है – एक ओर लोकतंत्र की राह है, दूसरी ओर तानाशाही की। हमें यह तय करना है कि हम किस ओर जाएंगे। कांग्रेस की विचारधारा डॉ. अंबेडकर, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू की राह दिखाती है, जो हमेशा संविधान की रक्षा करती है।"


कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रजीत नागर ने की और ग्रामवासियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कर संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। गांव-गांव संविधान का संदेश लेकर पहुँचने का संकल्प लेते हुए नेताओं ने घोषणा की कि यह अभियान अब जन आंदोलन का रूप लेगा।

इस अवसर पर दुष्यंत नागर, संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा, गौतम अवाना, महाराज सिंह नागर, धर्म सिंह वाल्मीकि, रिज़वान चौधरी, देवेश चौधरी, नीरज शर्मा, गौतम सिंह, रमेश वाल्मीकि, सुबोध भट्ट, आर. के. प्रथम, मोहम्मद तनवीर अहमद, धीरा सिंह, सचिन भाटी, महकार सिंह, विनय नागर, अभि ठाकुर, डी पी सिंह, आकाश, अमित कुमार, विशाल, राजू, गौरव वशिष्ट, विपिन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।

यह सम्मेलन यह संदेश देता है कि संविधान की सुरक्षा अब केवल कानूनविदों का विषय नहीं, बल्कि आम नागरिकों की जिम्मेदारी है — और कांग्रेस इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएगी।