मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ गौतमबुद्धनगर
लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग विभागों द्वारा संयुक्त रूप से 23 मई 2025 को MechXPO-2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष का एक्सपो संधारणीयता (Sustainability) की अवधारणा पर केंद्रित था, जहाँ विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने तकनीकी नवाचार, रचनात्मकता और पर्यावरणीय दृष्टिकोण का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
MechXPO-2025 ने यह साबित कर दिया कि जब युवा मन तकनीक और कल्पना के साथ काम करता है, तो भविष्य में बड़े बदलाव संभव हैं। यह आयोजन न केवल तकनीकी कौशल का मंच बना, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी निखारने का अवसर प्रदान करता है।
तकनीकी कौशल का प्रदर्शन
कार्यक्रम की मुख्य प्रतियोगिताओं में तकनीकी पोस्टर प्रस्तुति, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, विज्ञान मॉडल प्रदर्शन, AutoCAD डिज़ाइन चैलेंज, और मोबाइल फिल्ममेकिंग शामिल रहीं। हर प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी सोच और कौशल से यह सिद्ध किया कि नवाचार और विज्ञान मिलकर एक बेहतर भविष्य की नींव रख सकते हैं।
विजेता एवं उपविजेता
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र:
- विजेता: अक्षत व परी, रोशन दुबे व अर्पित, असलान अली व सक्षम सिंह, निशांत चौधरी, यशिका
- उपविजेता: अंजली व आकाश, हितेश व चैतन्य, साहिल व रुद्र, चित्रांश, हर्ष व आंचल
इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिन्होंने न केवल मंच पर चमक बिखेरी, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा भी बने।
प्रेरणादायक उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विंग कमांडर (से.नि.) वेंकटेश बालासुब्रमणियन, जो वर्तमान में जापानी कंपनी SMC कॉर्पोरेशन में वरिष्ठ प्रबंधक हैं, ने विद्यार्थियों को भविष्य के लक्ष्य तय करने और आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि श्री संतोष गौतम, उप क्षेत्रीय प्रबंधक भी समारोह की शोभा बने।
नेतृत्व और मार्गदर्शन
लॉयड के वरिष्ठ निदेशक डॉ. राजीव अग्रवाल ने स्वागत भाषण में कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों के तकनीकी और सामाजिक विकास का माध्यम होते हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और आयोजक टीम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में डीन डॉ. ए.एल.एन. राव, डॉ. एस.पी. द्विवेदी, डॉ. जितेंद्र मोहन गिरि सहित प्रो. रवि कालरा, प्रदीप चंद्रा, इरफान खान, अभिषेक कौशिक, निधि गौतम आदि संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।