मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/हापुड़
गांव मिरापुर गढ़ी (हापुड़) में बुधवार को किसान एकता महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता चौधरी पप्पू प्रधान ने की, जबकि संचालन राजेंद्र चौहान ने किया। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रमेश कसाना मौजूद रहे।
इस अवसर पर किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामानंद कसाना ने कहा कि महासंघ देशभर में किसानों, मजदूरों और युवाओं को जोड़ने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन जहां भी किसानों की समस्याएं देखता है, वहाँ सक्रिय भूमिका निभाकर समाधान के प्रयास करता है।
बैठक के दौरान किसान एकता संघ से असंतुष्ट होकर हापुड़ जिले के दर्जनों पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया और किसान एकता महासंघ की सदस्यता ली। संगठन में शामिल किए गए प्रमुख पदाधिकारियों में अजय कुमार को राष्ट्रीय सचिव, उषा तोमर को जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा हापुड़, धीरेन्द्रपाल सिंह को जिला मीडिया प्रभारी, वीरेन्द्र सिंह को जिला सचिव, विकास कुमार को जिला प्रभारी, बबली सिंह को नगर मीडिया प्रभारी, शेरपाल सिंह को नगर सचिव, प्रेम सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष धौलाना, जगवीर सिंह को नगर प्रचार मंत्री, सोनू ठाकुर को नगर सचिव, सोनू कुमार को नगर कोषाध्यक्ष, सचिन कुमार को ब्लॉक सचिव, रविंद्र कुमार को जिला प्रभारी, सतीश कुमार को नगर महासचिव, राज सिंह को ग्राम अध्यक्ष (दतैड़ी, मोदीनगर), विक्रम जी को ग्राम अध्यक्ष (परतापुर), रविंद्र कुमार को नगर प्रचार मंत्री (धौलाना) नियुक्त किया गया।
इस मौके पर चौधरी बाली सिंह, रमेश कसाना, पप्पू प्रधान, रामानंद कसाना, मा. इंदरपाल, रवि नागर, अमित नागर, मागे प्रधान, नीरज कसाना, अरविंद सेकेटरी, सोनू कसाना सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।