मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
नॉलेज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए कॉलेज में आज रोटरी ब्लड सेंटर नोएडा के सहयोग से एक-day रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और स्टाफ ने बड़ी संख्या में भाग लेते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। शिविर में 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र कर एक उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किया गया।
शिविर का विधिवत उद्घाटन कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट-पीआर श्री टी.एन. चौरसिया, वाइस प्रेसिडेंट-ऑपरेशंस श्री सुशील भारद्वाज, ग्रुप रजिस्ट्रार श्री अनिल मधवाल, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. मंजू राजपूत तथा एमबीए संस्थान के निदेशक डॉ. अंशुल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की।
मानवता की सेवा में युवाओं की भागीदारी
शिविर में न केवल छात्रों, बल्कि शिक्षकों व प्रशासनिक स्टाफ ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। संस्थान के निदेशक डॉ. अंशुल शर्मा ने इस अवसर पर कहा, "रक्तदान केवल जीवनदान ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जागरूकता और कर्तव्य भावना का भी प्रतीक है। रक्त की हर बूंद जीवन का उपहार है। यह गर्व की बात है कि हमारे छात्र इस बात को समझते हैं और उसे अपनाते हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान करने से रक्तदाता को भी शारीरिक लाभ मिलते हैं तथा यह प्रक्रिया पूर्णतः सुरक्षित होती है।
सम्मान और स्मृति के प्रतीक
शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, डोनर आईडी कार्ड तथा स्वस्थ जलपान प्रदान किया गया। इस पहल ने विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना को और अधिक गहरा किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब से डॉ. अभिजीत शर्मा, संस्थान के डीन, विभागाध्यक्षगण तथा रक्तदान शिविर के समन्वयक प्रो. प्रवीण राजपाल, मिस शिवागीं वशिष्ठ और मि. अंकुर लोहिया की सक्रिय उपस्थिति व संचालन उल्लेखनीय रही।
जीएनआईओटी एमबीए कॉलेज का संकल्प
संस्थान का यह प्रयास केवल एक शिविर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह 'सेवा ही संस्कार है' की भावना के साथ निरंतर सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी का परिचायक है।