जर्जर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुड़वाड़
● यहा रात को रुकना नही चाहते अधिकारी, कर्मचारी
असलम परवेज / देवरिया
बनकटा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम भूड़वाड़ स्थित 2013 में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत एक खस्ताहाल है , यहा पर रात को कर्मचारी या अधिकारी रुकना ही नही चाहते । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद बनकटा रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दक्षिण में स्थित है । यहा पर जो कर्मचारियों के रहने के लिये जो बिल्डिंग बनाई गई वह आज बिलकुल जर्जर हालत में है था इसे विभाग द्वारा डेड घोषित कर दिया गया है ।
इसका लोकार्पण 31 जनवरी 2013 को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव , अहमद हसन चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री तथा राज्य मंत्री शंखलाल मांझी के द्वारा किया गया था लेकिन यह स्वास्थ केंद्र बनने के मात्र 12 वर्षो में ही धसने लगा । यहा एक्सरे मशीन भी लेकिन जब बिजली रहेगी तभी एक्सरे हो पायेगा । सूत्रों के मुताबिक बनकटा में मौर्या एक्सप्रेस के ठहराव नही होने के वजह से मौर्या से आने वाले अधिकारी कर्मचारी मैरवा उतरते हैं और उन्हें विभाग की गाड़ी जाकर मैरवा से लेकर आती है । यहाँ कई कमरों का फर्स भी धँस गया है । यहा पर कार्यरत कर्मचारी बताते है कि पीने के लिए शुद्ध जल की भी व्यवस्था तक नही है तथा सब लोग अपने अपने घर से पीने के लिए पानी बोतलों में भर कर लाते हैं ।
बदइंतजामी की वजह से यह मरीज भी नही आते है तथा मुश्किल से 30 से 35 मरीजो का रजिस्ट्रेशन हो पाता है । ऐसा नही है कि सरकारी अस्पतालों में दवाएं अच्छी नही मिलती है लेकिन कभी कभी मरीजो की यह भी शिकायत रहती है कि जो दवाएं डॉक्टर द्वारा लिखी जाती है वह नही मिलती । कई बार ऐसा भी होता है कि दवाएं उपलब्ध रहती है लेकिन कंपाउंडर द्वारा दी नही जाती जबकि स्टॉक में उपलब्ध रहती है बहाना यह भी होता है कि दवा तो स्टॉक में है लेकिन निकाला नही गया है ।