BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री द्रोणाचार्य (पी.जी.) कॉलेज के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण सम्पन्न, उद्योग के व्यावहारिक पहलुओं से हुए रूबरू


मौहम्मद इल्यास-"दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा 
श्री द्रोणाचार्य (पी.जी.) कॉलेज, दनकौर में उद्योग-शिक्षा समन्वय को प्रोत्साहित करते हुए शनिवार को कॉलेज के बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.कॉम. एवं एम.कॉम. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। यह भ्रमण बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद स्थित सेल कॉम टेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज सचिव रजनीकान्त अग्रवाल के दिशा-निर्देशन, प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स एवं उप-प्राचार्या डॉ. रश्मि गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट कमेटी के तत्वावधान में किया गया।


👥 30 छात्र-छात्राओं ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

इस औद्योगिक भ्रमण में विभिन्न विभागों के कुल 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्हें कंपनी की उत्पादन इकाइयों का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया गया। कंपनी के एच.आर. प्रतिनिधि गोपाल ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रोडक्शन यूनिट्स में चल रही विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने उत्पादन की विभिन्न चरणबद्ध तकनीकों को नजदीक से समझा।



🎓 व्यावहारिक अनुभव के साथ ज्ञानवर्धन

भ्रमण के दौरान कॉलेज की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट कमेटी के को-ऑर्डिनेटर चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी ने छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें उद्योग जगत की कार्यप्रणाली, प्रबंधन, संसाधन उपयोग और गुणवत्ता नियंत्रण जैसी अहम प्रक्रियाओं से परिचित कराया। उन्होंने छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक परिवेश में जोड़ने के महत्व पर बल दिया।


🧑‍🏫 शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता सराहनीय

इस भ्रमण में बी.बी.ए., बी.सी.ए. विभागाध्यक्ष शशी नागर, प्राध्यापिका कु. काजल कपासिया (बी.कॉम., एम.कॉम.), प्राध्यापक अखिल कुमार (बी.बी.ए.) एवं सहायक ज्ञान प्रकाश की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही। इन सभी ने विद्यार्थियों को कंपनी भ्रमण के दौरान मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके अनुभव को और समृद्ध बनाया।



🏆 उद्योग और शिक्षा का सेतु निर्माण

श्री द्रोणाचार्य कॉलेज के इस औद्योगिक भ्रमण ने विद्यार्थियों को वास्तविक औद्योगिक वातावरण से परिचित कराने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस तरह के आयोजनों से छात्रों में उद्योगों के प्रति समझ, नवाचार की प्रेरणा और रोजगार की संभावनाओं के द्वार खुलते हैं।

कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में भी इस प्रकार के और अधिक उद्योग-परक आयोजनों की प्रतिबद्धता दोहराई है।