BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

“ऑपरेशन सिंदूर” की स्मृति में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा — वीर जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि


 मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा

 भारतीय सेना के गौरवशाली सैन्य अभियान “ऑपरेशन सिंदूर” की स्मृति में भारतीय जनता पार्टी, ग्रेटर नोएडा मंडल द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन गौतम बुद्ध नगर के भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के संरक्षण तथा मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और सर्वोच्च बलिदान को नमन करना था। यात्रा की शुरुआत शहीद भगत सिंह पार्क, सेक्टर 150, नोएडा से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में सामान्य नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, स्कूली छात्रों, युवाओं और पूर्व सैनिकों ने तिरंगा हाथ में लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा — “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के स्वर हर कदम पर गूंजते रहे।

यात्रा का समापन एक विशेष श्रद्धांजलि सभा के साथ हुआ, जिसमें “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान वीरगति को प्राप्त अमर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी ने विशेष रूप से उपस्थित रहे रिटायर्ड सूबेदार मेजर योगेंद्र चौधरी, रिटायर्ड एयरफोर्स वारंट ऑफिसर रणवीर सिंह एवं सेवानिवृत्त आर्मी अधिकारी ज्ञानचंद शर्मा का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। सभा में उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिससे वातावरण भावविभोर हो उठा।

अपने संबोधन में मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी ने कहा—

“ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारतीय सेना के साहस, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च समर्पण की अमर गाथा है। यह तिरंगा यात्रा हमारे उन वीर सपूतों के प्रति कृतज्ञता की प्रतीक है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए।”

यह आयोजन न केवल शहीदों के सम्मान को समर्पित था, बल्कि इसमें देश की नई पीढ़ी के भीतर राष्ट्रभक्ति की भावना को जाग्रत करने का प्रभावशाली प्रयास भी निहित था। “ऑपरेशन सिंदूर” के अमर वीरों की स्मृति को यह तिरंगा यात्रा चिरस्थायी प्रेरणा देती रहेगी।