BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्रीमति सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल में मातृ दिवस पर भावनात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


 विजन लाइव/दनकौर

  श्रीमति सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल, दनकौर में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसमें स्कूल के डायरेक्टर आचमपाल कसना, मैनेजर यशपाल कसाना एवं प्रधानाचार्य ग्लेडविन रे ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का कुशल संचालन हर्षित शर्मा एवं खुशी मेम ने किया। इस अवसर पर निधि कसाना ने मातृत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मां के प्रेम, त्याग और ममत्व को शब्दों के माध्यम से जीवंत किया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने "मां तू कितनी अच्छी है..." जैसे भावनात्मक गीतों, कविताओं, लघु नाटकों एवं प्रभावशाली भाषणों के माध्यम से मातृ शक्ति को नमन किया। बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण खुशी मेम, पूनम वरे, निधि यादव, अतुल सर, सोफिया, सबनम, अपूर्वा, दीपेश नागर, विनय कसाना, विवेक कसाना, मानसी, वंदना, सोनिया, पुष्पा नागर, चंचल, रजनी, सविता, निशि, शिवा सर, फिजा, फरीन, आँशु मेम एवं आशा मेम सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ग्लेडविन रे ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए मातृशक्ति को समाज का आधार स्तंभ बताया तथा ऐसे आयोजनों को बच्चों के नैतिक व भावनात्मक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।