BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आंधी-तूफान से आम की फसल तबाह, करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने की मुआवजे की मांग



मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा

हाल ही में आए तेज आंधी-तूफान ने गौतम बुद्ध नगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आम की फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया है। किसानों की इस गंभीर समस्या को उठाते हुए करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को सौंपा। संगठन ने प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रधान ने किया। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि दनकौर, बिलासपुर, रबूपुरा, जेवर, जहांगीरपुर और दादरी सहित कई क्षेत्रों में आम के बागों को भारी क्षति पहुँची है। कई स्थानों पर पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं और फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है।

चौधरी प्रवीण भारतीय ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से तत्काल प्रभाव से सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा किसानों के लिए गंभीर आर्थिक संकट का कारण बन चुकी है, और सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें राहत प्रदान की जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान आलोक नागर, बलराज हूंण, प्रेम प्रधान, अधिवक्ता धीरज खटाना, दुलीचंद नागर, अधिवक्ता कपिल कसाना, सतबीर भाटी, अधिवक्ता दीनदयाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।