BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बड़ी दौज महोत्सव 2025 : बिसरख धाम में भक्ति, सेवा और साधना का भव्य संगम


बड़ी दौज महोत्सव 2025 : बिसरख धाम में भक्ति, सेवा और साधना का भव्य संगम
श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट बिसरख धाम में होगा विशाल भंडारा और आध्यात्मिक आयोजन


बिसरख धाम, ग्रेटर नोएडा वेस्ट।
श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, बिसरख धाम के तत्वावधान में पवित्र ज्येष्ठ मास की बड़ी दौज के शुभ अवसर पर दिनांक 14 मई 2025, बुधवार को एक भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बाबा मोहन राम जी की सेवा, तपस्या और भक्ति भावना को समर्पित रहेगा।

ट्रस्ट की ओर से सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को बड़ी दौज की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए, भक्ति, सेवा, दान और साधना के इस दिव्य पर्व में सपरिवार पधारने का विनम्र आमंत्रण दिया गया है।


भव्य भंडारे का आयोजन

इस अवसर पर बाबा जी की गद्दी की विशेष स्थापना के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी भक्तगण प्रसाद ग्रहण करेंगे। भंडारे में सहयोग करने की इच्छुक श्रद्धालुजन पाँच दिन पूर्व ट्रस्ट को सूचित कर सकते हैं एवं अपनी श्रद्धा व सामर्थ्यानुसार दान/योगदान प्रदान कर सकते हैं।


कार्यक्रम का विवरण

  • तिथि: 14 मई 2025 (बुधवार)
  • समय: प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक
  • प्रमुख गतिविधियाँ:
    • बाबा के भजन एवं कीर्तन
    • बाबा की पावन गद्दी स्थापना
    • भंडारा प्रसाद वितरण: दोपहर 12:00 बजे से

महोत्सव स्थल

श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट,
प्लॉट नं. 1, ग्राम व पोस्ट - बिसरख,
सेक्टर-1, ग्रेटर नोएडा वेस्ट,
गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश – 201306


आचार संहिता एवं निर्देश

  • मंदिर परिसर में मांस-मदिरा का सेवन पूर्णतः वर्जित है।
  • बाबा जी की सेवा एवं साधना सच्ची श्रद्धा और विश्वास से ही स्वीकार होती है।
  • ट्रस्ट पाखंड, अंधविश्वास और भेदभाव का समर्थन नहीं करता।
  • श्रद्धालु मंदिर भवन से गंगाजल, भभूति, अभिमंत्रित धागा आदि प्राप्त कर सकते हैं।

आशीर्वचन एवं शुभकामना संदेश

परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद महाराज (श्री श्री 1008), संस्थापक और पीठाधीश्वर – श्री मोहन मंदिर दिव्य योग मन्दिर बिसरख धाम, रावण जन्मस्थली एवं अंतरराष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़ा पुर्तगाल, सभी भक्तों के उज्ज्वल भविष्य, सुख-समृद्धि और मनोकामना पूर्ति की मंगलकामना करते हैं।


जय विषेश्वर महादेव!
जय बाबा मोहन राम!
हर हर महादेव!