BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

राजपूत करणी सेना की मासिक बैठक संपन्न – संगठन विस्तार और नई नियुक्तियाँ घोषित



Vision Live/ Greater Noida 
राजपूत करणी सेना की मासिक बैठक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई-1 स्थित गुलमोहर सोसाइटी में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को ज़मीनी स्तर पर सुदृढ़ करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई और रणनीतिक योजनाएँ बनाई गईं।
जिला अध्यक्ष अमरीश चौहान ने संगठन विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पाकेट A के RWA अध्यक्ष श्याम सिंह फौजी को जिला महासचिव, कामेश्वर राय को जिला उपाध्यक्ष, और कवर प्रताप सिंह को जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया। सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
अपने संबोधन में अमरीश चौहान ने कहा, कि “करणी सेना महापुरुषों के सम्मान पर कोई समझौता नहीं करेगी। यदि कोई राजनीतिक दल इतिहास से छेड़छाड़ करता है, तो करणी सेना उसका सशक्त विरोध करेगी।”
बैठक में उपाध्यक्ष राम अवतार सोलंकी, मंगल राठौर, आकाश तोमर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


-