BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सॉफ्ट टेनिस भारतइंटरनेशनल चैंपियनशिप में महामहिम राष्ट्रपति शामिल होंगी

Vision Live/ Greater Noida 
 महामहिम राष्ट्रपति को ग्रेटर नोएडा में होने वाली #SoftTennis #IndiaInternational सॉफ्ट टेनिस भारतइंटरनेशनल  चैंपियनशिप जो कि 17 मार्च से 22 मार्च को आयोजित होगी, मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित किया। 
इस चैंपियनशिप में लगभग २४ देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे, इसका आयोजन विजय पथिक स्टेडियम में किया जाएगा। 
सॉफ्ट टेनिस उत्तरप्रदेश के चेयरमैन आईएएस एनजी रवि और अभिषेक कौशिक तैयारियों में जुटे है।
बाहर के प्रदेशों के मंत्री और मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड सरकार फोकस स्टेट के रूप में शामिल होंगी। अभी तक राज्यपाल हिमाचल, एलजी दिल्ली, जम्मू,  खेल मंत्री भारत सरकार मनसुख मांडविया, बीएल वर्मा,  जितिन प्रसाद प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्या , बृजेश पाठक , मंत्रीगण बृजेश सिंह,  गिरीश यादव,  दयाशंकर सिंह,  जेपीएस राठौर,  दिनेश सिंह, उपस्थित रहेंगे।
महामहिम राष्टपति से मुलाक़ात के समय राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व संसद विजय पाल तोमर , अभिषेक कौशिक अध्यक्ष सॉफ्ट टेनिस, सुखविंदर सोम उपाध्यक्ष सॉफ्ट टेनिस, राजेश मिश्रा कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।