BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

राणा सांगा पर समाजवादी सांसद द्वारा की गई टिपण्णी को लेकर विरोध शुरू

Vision Live/ Greater Noida 
 संघठन विस्तार और सशक्तिकरण के तहत मासिक बैठक सेक्टर ओमीक्रोन 3rd डी ब्लॉक में की गयी, जिसमें जिला अध्यक्ष अमरीश चौहान द्वारा ठा.सुरेंद्र तोमर  को जिला संरक्षक नियुक्त करने का प्रस्ताव और  राणा सांगा पर समाजवादी सांसद द्वारा की गई टिपण्णी पर भी भारी विरोध और आंदोलन की भी बात रखी। जिसे सर्वसम्मत से मान लिया गया। इस मौके पर धीरज सिंह प्रदेश अध्यक्ष,प्रदीप चौहान,रामावतार सोलंकी जिला उपाध्यक्ष,दलबीर सिंह मीडिया प्रभारी गौतम बुध नगर,मंगल सिंह  श्री करणी सेना नगर अध्यक्ष ग्रे.नोएडा,ज्ञानचंद ,उपेंद्र  ,ओमकार प्रधान,डॉ.आलोक सिंह ,पंकज ठाकुर,श्याम सिंह आरडब्ल्यूए अध्यक्ष आदि समस्त सेक्टर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।