BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सपा ने किया होली मिलन समारोह


Vision Live/ Greater Noida 
समाजवादी पार्टी द्वारा गांव बील अकबरपुर में जीटी रोड जीटी रोड स्थित जे एस आर फार्म हाउस पर पीडीए जन पंचायत एवं होली मिलन समारोह का जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के संयोजन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के कद्दावर नेता मुखिया गुर्जर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग ने भाग लिया। इस मौके पर सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल एवं गले लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता मुखिया गुर्जर ने कहा कि होली हमें प्रेम का संदेश देता है और समाज बीच एकता और सौहार्द को स्थापित करता है।  यह एकता, मित्रता और भाईचारे का प्रतीक है। हम सब को आपसी मतभेद को भूलकर प्रेम और उमंग के साथ होली माननी चाहिए।उन्होंने कहा कि सत्ता की लालची भाजपा अपने राजनैतिक हित साधने के लिए देश में से आपसी भाईचारे का खत्म करने का काम कर रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में गरीब, किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े और महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। भाजपा सरकार गरीबों का हक छीन रही है। भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। शिक्षित युवा बेरोजगार है, जनता महंगाई की मार से परेशान है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, वीर सिंह यादव, फकीर चंद नागर, महेन्द्र नागर, इन्दर प्रधान, राहुल अवाना, कृशान्त भाटी, सुधीर तोमर, यूनुस अली,  दीपक देवटा, मोहित नागर,मिंटी खारी, सुनीता यादव, लाल सिंह गौतम, अकबर खान, मनोज भाटी एडवोकेट, कपिल ननका, सुदेश भाटी, रोहित मत्ते गुर्जर, रिजवान हैदर, अमित भाटी मेहंदी हसन, महेश भाटी, समय डाढ़ा, राहुल यादव, हरवीर प्रधान, हुकम सिंह भारती, अमित  रौनी, विक्रम टाइगर, विनोद लोहिया, अवनीश भाटी, सुरेंद्र नागर, विजेंद्र चौहान, विकास भनौता, जुगती, सिंह, अनिल प्रजापति, जगत खारी, विपिन सैन, करतार चौहान, राजेश दीक्षित, वचन भाटी, विजेंद्र नागर, विकास जतन, हरवीर प्रधान, अनीस अहमद, समय भाटी, मुकेश सिसोदिया, सुमित पंडित, सुरेंद्र भाटी, इंजीनियर गजेंद्र यादव, सतेंद्र नागर, लोकेश भाटी, कुलदीप भाटी, शौकत अली चेची, ओंकार भाटी, शादाब खान, विनय शर्मा, पवन जोगी, रविंद्र यादव, दीपक नागर, मोहित यादव, हैप्पी पंडित, योगेश गौतम, संजय भाटी, राहुल आर्यन, आकाश राणा,  राशिद सिद्दकी, दिगंबर गौतम, ओमवीर सेन, मुकेश त्यागी, यशपाल भाटी, वीरू नागर,  जाकिर मुनिरी, राहुल चौधरी, असगर सैफी, सतीश गौतम, तरुण भारद्वाज, सन्नी प्रजापति आदि मौजूद रहे।