Vision Live/ Greater Noida
हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने अपने एक बयान में कहा है कि गुर्जर समाज का अपमान करने और गौरवशाली इतिहास को बदनाम व तोड़-मरोड़ कर पेश करने की साजिश चल रही है। यह षड्यंत्र है, और जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ को कमजोर करने के लिए रचा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री 2017 में उन्हें मुख्यमंत्री यह सोच कर बनाया गया था कि उन्हें प्रशासन का तजुर्बा नहीं है, तो योगीजी को जी हजुरी करने वाला रबड़ स्टाम्प मुख्यमंत्री बना कर रखा जाएगा, लेकिन हुआ कुछ ओर ही। आज सच सबके सामने है योगी आदित्यनाथ मोदी जी के बाद देश के सबसे बड़े जननेता बन गए हैँ, उनकी कार्यशाली भाजपा के बड़े नेताओं के लिए 'आउट ऑफ सिलेबस' हो गईं है,इसलिए योगी जी को कमजोर करने के लिए गुर्जर ,राजपूत समुदाय को टारगेट कर ओछी चालें चली जा रही हैं, परंतु निश्चिंत रहें, कोई भी समाज और योगी आदित्यनाथ को कमजोर नहीं कर सकता, हर षड्यंत्रकारी बुरी तरह परास्त होगा।