BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एस .एस. डी. कॉन्वेंट स्कूल, दनकौर में ब्लैक डे – पुलवामा अटैक को लेकर बच्चों को शिक्षित किया

Vision Live/Dankaur 
एस .एस. डी. कॉन्वेंट स्कूल, दनकौर में ब्लैक डे – पुलवामा अटैक को लेकर बच्चों को शिक्षित किया गया । स्कूल डायरेक्टर अचमपाल कसाना ने एक बहुत ही सुंदर नाटिका के द्वारा स्कूल के बच्चों को यह दिखाया व समझाया कि देश में जवानों का कितना बड़ा महत्व है और उनका शहीद होना हमारे देश के लिए शौर्यपूर्ण है। इस पर उनकी शहादत को सलाम किया गया।
   नाटिका के बाद बच्चों को ब्लैक डे - पुलवामा अटैक के बारे में शिक्षिका खुशी सिंह द्वारा जानकारी दी गई तथा अंत में स्कूल ‘भारत माता की जय’  के नारों से गूंज उठा ।
 इस कार्यक्रम में ग्लेडविन सर , सुमित वर्मा , खुशी चौहान, पूनम वरे , निधि यादव ,अतुल कुमार  , नीतू, सोफिया, सबनम, अनुराधा, अपूर्वा, दीपेश शर्मा , विनय कसाना, विवेक कसाना, मानसी , वंदना  , सोनिया , पुष्पा नागर, चंचल, रजनी, सविता,  निशि , रघुविंद्र , आशा , फिजा, फरीन, आँशु , ममता, फिजा, फरीन मेम आदि अध्यापक, अध्यापिकाएं व गणमान्यजन उपस्थित रहे।