BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दिल्ली चुनाव में भाजपा की वापसी पर मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी

Vision Live/Greater Noida 
 भाजपा गौतमबुद्धनगर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने  ज़िला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर दिल्ली विधानसभा चुनाव की जीत पर आतिशबाज़ी  कर लड्डू मिठाई बाँटकर जीत का जश्न मनाया। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एवं दिल्ली की देवतुल्य जनता की जीत है । दिल्ली की जनता का आभार है, दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचारी  झूठ फ़रेब की गंदी राजनीति की सरकार को हटाकर मोदी जी की गारंटी वाली नीति को चुना है । अब दिल्ली में भी डबल इंजन भाजपा सरकार बनने से दिल्ली का विकास होगा और अब दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल की बारी होगी। इस अवसर पर मुख्यरूप से जिला मंत्री धर्मेन्द्र कोरी, मनोज गर्ग ,जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर, ज़िला मंत्री गुरुदेव भाटी  अनीता गौतम, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ,सोमन्द्र नागर ,अंश नागर ,श्यामवीर भाटी, कैप्टन पंचशील गुर्जर, मनीष भाटी ,शिवम् राजपूत, दिनेश भाटी ,पूजा गंगानिया, ईश्वर वर्मा, राजीव सिंघल, मुकेश चौहान, मोहित भाटी, ओमवीर, महेंद्र नागर,  राजेश शर्मा, राजेश गोयल आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।