BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री अजबदास जी महाराज का कई जगह स्वागत


Vision Live/Greater Noida 
 जनपद गौतमबुद्धनगर में नवनिर्वाचित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री अजबदास जी महाराज  का आगमन हुआ। महामंडलेश्वर  का कई जगह स्वागत हुआ। ग्रेटर नोएडा में प्रथम स्वागत परी चौक जीरो पॉइंट, कासना में अमित पहलवान की टीम द्वारा, कासना में सत्यवीर प्रधान द्वारा, सिरसा रामपुर में संत बिजेंद्र दास जी के धाम पर, तिलपता में भूपेंद्र भाटी  व रवि मास्टर जी के व डी पार्क अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा, सैनी गोलचक्कर पर भुवनेश्वर नागर की टीम द्वारा व मिल्क गोलचक्कर पर अनिल प्रधान की द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 
जिसमें अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के मीडिया प्रभारी अमरजीत चौधरी ,  जिला अध्यक्ष पंचशील, क्षेत्रीय प्रभारी अरविंद भाटी ,  अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह आर्य (प्रमुख समाजसेवी) और  नवीन भाटी सोनू भाटी ,जितेंद्र आर्य, देवेंद्र कसाना आदि कार्यकर्ताओं ने  स्वागत किया।
इस मौके पर महामंडलेश्वर आचार्य अजबदास जी महाराज ने हिंदुत्व को आगे बढ़ाने के लिए संदेश दिया।  सुखबीर सिंह आर्य ने  कहा कि समाज में एकजुटता होनी चाहिए और देश की तरक्की में समस्त साधु संत एक साथ आए और वेदों का अध्ययन करें, पाखंडों से दूर रहें और समाज को चेतना दें, तभी देश आगे बढ़ सकता है। ढकोसला वह छुआछूत बंद होनी चाहिए। गरीबों में काम करें जनता को संदेश दें सब एक रहे, तभी तरक्की हो सकती है।