BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

समाजवादी पीडीए जन पंचायत


Vision Live/Greater Noida 
समाजवादी पार्टी द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांव इटेड़ा और हैवतपुर में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव के संयोजन में पीडीए जन पंचायतों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा शांति के लिए तथा हादसे में घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की  प्रार्थना की गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार भारत के संविधान में मिले पिछड़ो और दलितों के अधिकारों को समाप्त कर संविधान को बदलना चाहती है, आज देश और प्रदेश में सरकार पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों का शोषण हो रहा है और कहा कि भाजपा सरकार चंद पूजी पतियों को लाभ पहुंचाने की मंशा से देश की जनता को महंगाई और बेरोजगारी की आग में झोंक रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सबसे ज्यादा भ्रष्ट एवं झूठी पार्टी है, प्रयागराज महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार की पोल महाकुंभ में हुए हादसे के बाद खुल गई है। हजारों करोड़ खर्च करने के बावजूद भी  सरकार श्रद्धालुओं को उचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा पाई, जिससे महाकुंभ में भीषण हादसा हो गया और कई श्रद्धालुओं की जान चली गई। इस मौके के पर प्रमुख रूप से डॉ महेंद्र नागर, वीर सिंह यादव, फकीरचंद नागर, गजराज सिंह नागर, सुनील भाटी देवटा, जिला महासचिव सुधीर तोमर, जुगती सिहं, अक्षय चौधरी, सुनीता यादव, उपदेश नागर, दीपक नागर, मोहित यादव, हैप्पी पंडित, शशि यादव, कृष्ण नागर, जितेंद्र अग्रवाल, शादाब हुसैन, बबलू यादव, अनिल यादव हैबतपुर, भीम यादव, सतीश यादव,सूले यादव, मुकुल यादव आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।