Vision Live/ Greater Noida
नालेज पार्क स्थित आई ई सी कालेज में स्पोर्ट्स मीट के तहत आई ई सी प्रीमियर लीग क्रिकेट –सीजन-3 में रोमाचंक क्रिकेट के मुकाबले देखने को मिले। आई ई सी प्रीमियर लीग –सीजन-3 कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर नुरुल हसन ने बताया कि आई ई सी प्रीमियर लीग में 28 स्कूलो की टीम क्रिकेट मैच में भाग ले चुकी हैं ।
शनिवार को दो सेमिफाईनल मुकाबले खेले गये । पहला सेमीफाईनल भारतीय आदर्श इंटर कालेज , तिलपता तथा गौतम बुद्ध बालक इंटर कालेज के बीच हुआ । भारती आदर्श की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 102 रन बनाये । गौतम बुद्ध बालक इंटर कालेज की टीम केवल 70 रन बनाकर आउट हो गयी । भारतीय आदर्श इंटर कालेज , तिलपता की टीम 32 रनो से जीतकर फाईनल में प्रवेश कर गयी । भारती आदर्श के सादिक को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
दूसरा सेमिफाईनल मुकाबला श्री घनश्याम इंटर कालेज, दुजाना तथा किसान मजदूर आदर्श इंटर कालेज के बीच हुआ। श्री घनश्याम इंटर कालेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 116 रन बनाए । किसान मजदूर आदर्श इंटर कालेज की टीम केवल 78 रन बनाकर आउट हो गयी । श्री घनश्याम इंटर कालेज, दुजाना की टीम ने 38 रनों से मैच जीतकर फाईनल में जगह बना ली है।
श्री घनश्याम इंटर कालेज, दुजाना तथा भारतीय आदर्श इंटर कालेज, तिलपता की टीमों के बीच फाईनल मुकाबला सोमवार को खेला जायेगा । कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के एडमिशन अधिकारी प्रो. नुरुल हसन, खेल अधिकारी प्रोफेसर विनोद कुमार, दिनेश मडवाल, प्रभात कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा ।