Vision Live/ Dankaur
दनकौर -ककोड क्षेत्र के सुनपेडा गांव में बूढ़े बाबू के मेले में किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए दनकौर के कृष्ण हाॅस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र की टीम एंबुलेंस और ऑक्सीजन की सुविधा के साथ तैनात रही। इसके साथ ही कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र की टीम ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का पूज्य क्रांति महाराज श्री सिद्धाश्रम,एड0 श्री सतीश गड़ाना क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा बीजेपी,सुरेंद्र सिंह ठेकेदार, प्रधान हरवीर फौजी, डॉ0 पारस भाटी, विजय प्रधान,ललित शर्मा, हरिसिंह,राजकुमार और कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र चैयरमैन डॉ कृष्णवीर सिंह मलिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।
कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र दनकौर के डॉक्टरों में डाॅ दीक्षा मलिक, डॉ केशव मलिक और डाॅ कृष्णवीर सिंह मलिक आदि ने रोगियों के शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी स्वास्थ्य की जांचें की। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 380 लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र दनकौर के डॉक्टरों के अलावा नर्सिंग स्टाफ में काजल, मोनिका, संगीता, खुशी और एडवोकेट रश्मी मलिक तथा पूज्य संत क्रांति महाराज श्री सिद्धाश्रम का विशेष सहयोग रहा।