मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर
राजकीय हाई स्कूल सलेमपुर गुर्जर गौतमबुद्धनगर में जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज सिंह यादव उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतमबुद्धनगर रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह यादव जिला रोजगार अधिकारी, कैरियर मेले की जिला नोडल डॉ रजनी पिलानिया, निधि त्यागी, डॉक्टर मनोज कुमार, जिला समन्वयक गौरव त्यागी उपस्थित रहे। राजेंद्र गुप्ता द्वारा कैरियर से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। जनपद स्तरीय कैरियर मेला में जनपद के राजकीय और ऐडेड कुल ५२ विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिसमें से राजकीय हाई स्कूल सलेमपुर गुर्जर ,बिहारी लाल इंटर कॉलेज, राजेंद्र इंटर कॉलेज बिलासपुर, श्री राम मॉडल इंटर कॉलेज थोरा, हथेवा फॉर्म, राजकीय हाई स्कूल शादीपुर छिड़ौली ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज चीती, राजकीय हाई स्कूल छिजारसी, कुमारी मायावती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बादलपुर , राजकीय आईटीआई जेवर एवं एनजीओ हल्दीराम, वीएलसीसी , एचसीएल फाऊंडेशन युवा केंद्र, इन्नोवेटिव ग्रुप ऑफ कॉलेज , वेदिका फाउंडेशन आदि ने कैरियर से संबंधित अपने स्टाल लगवाएं। स्वास्थ्य देखभाल और सामाजिक जागरूकता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में वंचित समाज की सेवा और सशक्तिकरण कर रहा है । डॉक्टर सपना आर्य पीआईआईटी की निर्देशिका और वेदिका फाउंडेशन की संस्थापक लोगों को सशक्त बनाने और उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव से दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही है। प्रोग्राम में पीआईआईटी कॉलेज की ट्रेनिंग हैड देबमित्रा सान्याल एवं गौरव राजपूत ने प्रतिभाग किया एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर रोजगार से संबंधित कैरियर मेले में हिस्सा लिया। राजकीय हाई स्कूल सलेमपुर गुर्जर, मॉडल इंटर कॉलेज चींती, बादलपुर होशियारपुर कॉलेज, छिजारसी, राजकीय इंटर कॉलेज नोएडा के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रोग्राम का संचालन डॉक्टर सुषमा सिंह के समस्त स्टाफ का सहयोग प्रशंसनीय रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक एसपीएस कर्दम, प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका गीता भाटी, बिहारी लाल स्कूल के रजनेश कुमार समेत विभिन्न संबंधित स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।