BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

चुनावी बिगुल बजा:- बीटा-1, RWA कार्यकारिणी के चुनाव होंगे

बीटा-1 सेक्‍टर के लोगों का इंतजार हुआ पूरा: एक माह में आरडब्‍ल्‍यूए चुनाव कराने का जारी हुआ आदेश
Vision Live/Greater Noida 
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 में RWA  कार्यकारिणी चुनाव की घोषणा होने से सेक्टरवासियों में खुशी का माहौल है।
चुनाव कमेटी बीटा -1के सदस्य विनोद कसाना ने बताया कि  ग्रेटर नोएडा: बीटा-1 सेक्‍टर में आज तक आरडब्‍ल्‍यूए का चुनाव नहीं हुआ। आपस में बैठ माला पहनाकर ही पदाधिकारियों की घोषणा कर दी जाती थी। अब कार्यकारिणी का समय भी पूरा हो चुका था। नियमित चुनाव कराने को लेकर सेक्‍टर में विवाद की स्थिति बन रही थी। चुनाव कराने के लिए सेक्‍टर के लोगों ने एक आम सभा बुलाई ओर सभी ने एक मत होते हुए चुनाव कराने की बात कही और सभा मे एक चुनाव कमेटी बनाई गई चुनाव कमेटी पिछले 4 महीने से कानूनी प्रक्रिया के तहत चुनाव कराने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी करने में लगी हुई थी चुनाव कराने के लिए डीएम व डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार से गुहार लगाई थी। चुनाव कराने के लिए सेक्‍टर के 80 से अधिक लोगों ने साइन कर अपनी स्‍वीकृति भी दी थी। सेक्‍टर में चुनाव कराने के लिए डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार ने आदेश जारी कर दिया है।
डिप्टी रजिस्ट्रार ने निर्देश दिया है‍ कि एक माह के अंदर सेक्‍टर में चुनाव कराया जाए। सेक्टर के लोगों की मांग के बाद  सभी पहलुओं को देखने के बाद डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार रिषभ अग्रवाल ने चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। चुनाव के लिए अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को चुनाव अधिकारी नामित किया है। चुनाव की घोषणा होने के बाद सेक्‍टर के लोगों में खुशी है। चुनाव मैदान में ताल ठोकने के लिए दावेदारों ने तैयारी शुरू कर दी है।
चुनाव की घोषणा के साथ ही डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार ने आदेश दिया है कि चुनाव होने तक दैनिक व्‍यय के अतिरिक्‍त किसी प्रकार का व्‍यय आरडब्‍ल्‍यूए के खाते से न किया जाए। साथ ही आदेश दिया है कि नई कार्यकारिणी का गठन होने तक कार्यरत प्रबंध समिति कोई नया निर्णय नहीं लेगी।
सेक्टर के लोगों ने डिप्टी रजिस्ट्रार के निर्णय को सेक्टरवासीयों व चुनाव कमेटी के सामुहिक प्रयास की जीत बताया है। ज्ञात हो कि इस निर्णय के लिये चुनाव कमेटी ने पिछले कुछ महीनों से लगातार आवाज उठाई।
चुनाव कमेटी सदस्य डॉ शीतला प्रसाद ,एडवोकेट देवीशरण शर्मा  , विनोद कसाना , संगीत शर्मा , आर पी शर्मा, भीमसिंह भाटी ,अरविन्द भाटी, रामकला ,शीतल बैसोया व सेक्टरवासियों की मेहनत रंग लाई।