BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रामवीर प्रजापति गाजियाबाद उपचुनाव में बसपा के स्टार प्रचारक बने

 गाजियाबाद की विधानसभा सीट को बसपा की झोली में डालकर दम लूंगा: रामवीर प्रजापति
   Vision Live/ Greater Noida
 रामवीर प्रजापति को बहुजन समाज पार्टी का गाजियाबाद में उपचुनाव का स्टार प्रचारक बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के तुष्याना गांव निवासी रामवीर प्रजापति करीब 25 साल से बहुजन समाज पार्टी से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। रामवीर प्रजापति, बहुजन समाज पार्टी प्रजापति समाज के गौतमबुद्धनगर जिला अध्यक्ष और दादरी विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के कोषाध्यक्ष पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया कुमारी बहन मायावती ने बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन  राईन  की अनुशंसा पर रामवीर प्रजापति को गाजियाबाद उप चुनाव में स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी है। बहुजन समाज पार्टी के स्टार प्रचारक रामवीर प्रजापति ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती ने जिस उम्मीद के साथ यह जिम्मेदारी दी है ,गाजियाबाद की विधानसभा सीट को बसपा की झोली में डालकर दम लूंगा।