27 अक्टूबर को बनकटा पहुंच सकते है सांसद व पूर्व विधायक
विजन लाइव / देवरिया
बनकटा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर चल रहा धरना छठवें दिन भी जारी रहा।धरने में नित्य नये-नये लोगोंके जुड़ने से धरना एक बड़े जनांदोलन का रूप लेता जा रहा है।आगामी 27 अक्टूबर को क्षेत्रीय सांसद रमाशंकर विद्यार्थी एवं पूर्व विधायक डॉ0 आशुतोष उपाध्याय के भी वहां पहुंचने की चर्चा है आंदोलनकारियो में क्षेत्र के इन बड़े नेताओं के आगमन की सूचना से उत्साह का माहौल है।माना जा रहा है कि 27 अक्टूबर को इन नेताओं के आगमन के बाद ट्रेनों का ठहराव बहाल न होने की दशा में यह आंदोलन कहीं बड़ा रूप भी ले सकता है।नेताओं के आगमन की सूचना पर प्रशासन भी सतर्क है।संभावना जताई जा रही है कि 27 को बनकटा स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ जुटेगी और एक नए आंदोलन की नींव रखी जायेगी।
धरने का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता दयानंद भाई एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव ने बताया कि बनकटा स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व तक रुक रही मौर्य व ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव स्थगित करना सरकार की आत्मघाती कदम है सरकार को इसपर पुनर्विचार करना चाहिए नहीं तो अब बनकटा क्षेत्र की जनता इस सरकार को माफ नहीं करेगी। ब्योवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सभानंद पांडेय ने कहा कि मैं खुद भाजपा का समर्थक होते हुए सरकार के इस गलत कदम की निंदा करता हूँ। उन्होंने ने क्षेत्र की जनता का आह्वान किया कि वे 27 अक्टूबर को 12 बजे दिन में अधिक से अधिक संख्या में बनकटा में पहुंच कर सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएं।