BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रुद्रांश राज ने डिस्ट्रिक स्केटिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता

 Vision Live/Greater Noida 
जेबीएम अवाहन स्केटिंग चैंपियनशिप 2024- दिनाक 18 अक्टूबर 2024 को संपन्न हुआ। यह चैंपियनशिप जेबीएम ग्लोबल स्कूल सैक्टर 132 नोएडा में हुआ. जिश्मे पूरे दिल्ली एनसीआर से 25 स्कूल्स से 300 सो से अधिक बच्चों ने भाग लिया। ग्रेटर नोएडा ओमेगा 1 स्थित  आरपीएस इंटरनेशन स्कूल के रुद्रांश राज ने प्रतिभाग किया जिश्मे अंडर 7 से 9 साल क्वाड्स रेस में 40 बच्चों में पहला स्थान जीता। वही स्कूल आने पर स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति सिंह और स्कूल डायरेक्टर शैलेंद्र चोधरी ने मेडल पहना के उत्साहवर्धन किया और जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। वही रुद्रांश राज ने 19 अक्तूबर को स्टेयर फाउंडेशन के तरफ़ से आयोजित डिस्ट्रिक स्केटिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत कर अपने स्कूल परिवार और समाज का नाम रोशन किया। यह चैंपियनशिप ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में आयोजित की गई थी । इससे पहले भी रुद्रांश ने कई नेशनल और स्टेट चैपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके है।