Vision Live/Madhya Pradesh
जहर उगलने वाला चाहे जिस जाति धर्म और संप्रदाय से हो मगर उसका मूल उद्देश्य समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करना, तोड़ना और नुकसान पहुंचाना ही रहता है। ऐसे ही मामले में अब यति नरसिम्हा नंद सरस्वती भी घिरते हुए नजर आ रहे हैं।
इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बारे में यति नरसिम्हा नन्द सरस्वती के द्वारा मंच से भाषण देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो आमजन में वायरल हो रहा है । सार्वजनिक मंच पर यति नरसिंहानंद सरस्वती डासना देवी मंदिर गाजियाबाद का महंत है जिसके द्वारा पूर्व में भी इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के लिए असत्य झूठ मानहानि कारक महत्वहीन आपराधिक शब्दों का प्रयोग किया था, फिर उसके द्वारा वही कृत्य किया है। जिससे अल्पसंख्यको मे आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर मौलाना उमर क़ासमी ने पुलिस के आला अधिकारियों को ज्ञापन देते NSA के तहत ठण्डात्मक कार्यवाही किए मांग की हैं।