Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के तिलपता करणवास गांव में टीवीएस आरएस मोटर्स शोरूम खुल गया है। टीवीएस आरएस मोटर्स सेल एंड सर्विस, पार्ट्स का शुभारंभ पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर ने किया। टीवीएस आरएस मोटर्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा कि टीवीएस ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र के एक ऐसी लोकप्रिय कंपनी है कि जिसकी बाइक और स्कूटी लोगों में लगातार लोकप्रिय होती जा रही है। दादरी और सूरजपुर के बीच में टीवीएस कंपनी की बाइक और स्कूटी के शोरूम की मांग शिद्दत से उठ रही थी और जिसे टीवीएस आरएस मोटर्स के प्रोपराइटर सुखबीर सिंह आर्य और अमरजीत सिंह चौधरी ने पूरा कर दिखाया है। आरएस मोटर्स शोरूम में अब नई स्कूटी और बाइक के अलावा सर्विस और नए पार्ट्स भी मिल सकेंगे। टीवीएस आरएस मोटर्स सेल एंड सर्विस, पार्ट्स के प्रोपराइटर सुखवीर आर्य, अमरजीत सिंह चौधरी और मैनेजर आशीष शुक्ला ने कहा कि टीवीएस आरएस मोटर्स के शुभारंभ के पहले ही दिन बड़ी संख्या में नई बाइक और स्कूटी की बुकिंग से उत्साह का माहौल है। यहां सेल के साथ सर्विस और नए पार्ट्स की सुविधा उपलब्ध है और ग्राहकों की संतुष्टि का पूरा ख्याल रखा जाएगा।