BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

न्याय बंधु एवम् पैरा लीगल वॉलंटियर्स का साक्षात्कार


Vision Live/Greater Noida 
 गौतम बुद्ध नगर।निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र, स्कूल ऑफ लॉ, जस्टिस एंड गवर्नेंस, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा द्वारा प्रो बोनो एवम् पैरा लीगल वॉलंटियर्स के लिए विधि विभाग के विभिन्न छात्रों का साक्षात्कार संपादित किया। लीगल एड क्लिनिक के तत्वाधान में बोनो क्लब का गठन  विधि मंत्रालय द्वारा किया गया है, जिसमें नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है। 
८ अक्टूबर को क्लब द्वारा अपने प्रो बोनो कार्यकारी सदस्यों के चयन के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया था। छात्रों का चयन उनके द्वारा जमा किए गए स्टेटमेंट ऑफ प्रयोजन (SoP) के आधार पर किया गया था। सत्र का समापन करते हुए स्मानव्यक, निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने प्रो बोनो पर अपने मूल्यवान विचार दिए और छात्रों को इसके कार्यों के बारे में समझाया। ४० से अधिक छात्रों ने साक्षात्कार दिया और परिणाम तीनों न्यायाधीशों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर समिति द्वारा घोषित किया जाएगा।