Vision Live/Greater Noida
भाजपा ज़िला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की और बैठक का संचालन ज़िला महामंत्री दीपक भारद्वाज ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी। इसमें 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर अधिकतम सदस्य बनाने का लक्ष्य ,ब्लड डोनेट का कार्यक्रम ,स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम कला एवं ड्राइंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता ,प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियां की एक सचित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी मुख्यालय के किसी राज्य के या प्रमुख इंटर कॉलेज में लगेगी।
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के सभी इंटर कॉलेज के छात्रों को उच्च विद्यालय में लाकर प्रदर्शनी दिखाने का भी प्रयास एवं प्रत्येक बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती मनाई जाएगी ,उनका जीवन को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम के पश्चात बूथ पर एकत्रित सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सदस्यता करेंगे। उसी दिन प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्यता कराना भी अनिवार्य है, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं स्वच्छता अभियान चलाकर पुष्पांजलि अर्पित करनी है और खादी को बढ़ावा देने के लिये लोगों को जागरूक करे, ताकि प्रत्येक परिवार में कम से कम एक खादी उत्पाद जिसमें कम से कम एक रुमाल या गमछा खरीदा जाए, जिससे खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा मिल सके ,उसके लिये हमे प्रयास करना है ।
इस अवसर पर मुख्यरूप से सेवा पखवाड़ा अभियान ज़िला संयोजक दीपक भारद्वाज, सह संयोजक रवि जिन्दल, पवन नागर ,कर्मवीर आर्य ,सुनील शर्मा ,इन्द्र नागर, महेन्द्र नागर ,संजय रावत, सुनील ठाकुर ,संजय भाटी ,मनोज भाटी, महेश शर्मा ,मनीष भाटी बीडीसी ,चन्द्रपाल सिंह, राजीव सिंघल आदि पदाधिकारी और दर्जनों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यरूप से सेवा पखवाड़ा अभियान ज़िला संयोजक दीपक भारद्वाज, सह संयोजक रवि जिन्दल, पवन नागर ,कर्मवीर आर्य ,सुनील शर्मा ,इन्द्र नागर, महेन्द्र नागर ,संजय रावत, सुनील ठाकुर ,संजय भाटी ,मनोज भाटी, महेश शर्मा ,मनीष भाटी बीडीसी ,चन्द्रपाल सिंह, राजीव सिंघल आदि पदाधिकारी और दर्जनों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।