BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सुरक्षा को लेकर चौक इंचार्ज देवेंद्र पांडे के साथ में बैठक की


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
अल्फा वन सैक्टर मे रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में सुरक्षा को लेकर चौक इंचार्ज देवेंद्र पांडे के साथ में बैठक की। जिसमें सुरक्षा से संबंधित विषयों पर विचार किया गया जिसमे मार्किट का समय पर बंद होने का बजे है और मार्किट मे अवैध ढेली पटरी वालों को तुरन्त हटाने चाहिए। सैक्टर में पीजी गेस्ट हाउस में छात्रों के द्वारा उत्पात मचाने की रोक लगानी चाहिए अशोक वाटिका में असामाजिक तत्वों द्वारा गलत गतिविधियों पुलिस के द्वारा रोक लगानी होगी और खाने पीने की चीजों पर सफाई पर जोर दिया गया।
इस मौके पर आर डबलू ए के संरक्षक जितेंद्र भाटी , सुशील नागर, शेर सिंह भाटी अध्यक्ष संजय नागर, राजेन्द्र नागर , प्रेम सिंह भाटी ,एल पी गुप्ता, राजू भाटी जी पी डी निगम, ज्योति सिंह वा अन्य सदस्य उपस्थित रहे हैं।