BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन दनकौर स्थित बिजली घर पर आगामी 9 सितंबर-2024 को किया जाएगा

Vision Live/Dankaur 
रबूपुरा व दनकौर क्षेत्र के विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं के संबंध में धरना प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के तत्वाधान में दनकौर स्थित बिजली घर पर आगामी 9 सितंबर-2024 को किया जाएगा।  भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह नागर ने बताया कि यदि 9 सितंबर-2024 को आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन में किसानो की निम्नलिखित मांगों को पूरा नहीं किया गया तो फिर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा और जिसकी जिम्मेदारी गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन व बिजली विभाग की ही होगी। 
(1) जिन किसानों की ट्यूवैलों के खंबे और तार उतार दिए गए 2009 में ही और जमीन यमुना विकास प्राधिकरण के नाम हो गई उन पर आज तक बिल चले आ रहे हैं। 
(2) क्षेत्र में बहुत से उपभोक्ताओं के एक नाम और पते पर डबल कनेक्शन हो गये थे तो उन पर दोनों कनेक्शन के बिल आ रहे हैं। जबकि वह एक कनेक्शन का बिल भर रहा है। तो पूर्व में अधिशासी अभियंता द्वारा कमेंट मेंट किया गया था कि अगर दूसरा कनेक्शन पहला है तो बाद वाले कनेक्शन की कट आफ डेट से पहले का बिल लेकर एक कनेक्शन को हटा दिया जाएगा। 
(3) कुछ उपभोक्ता जिनका घरेलू कनेक्शन हो गया था और वह बहुत समय पहले गाँव छोड़कर कहीं दूसरी स्थान या दूसरे प्रदेश में चला गया मकान का ताला लगा हुआ है या मकान भी क्षति ग्रस्त हो गया है तो लाईन मैन से जानकारी कर उन कनेक्शन को भी खत्म किया जाए। 
(4) बिलों में काफी गड़बड़ झाला रहती है अगर मीटर लगा दिए गए हैं तो मीटर रीडिंग द्वारा ही बिल बनाए जाएं। 
(5) अगर किसी कारण वश बिल गलत बन गया है तो तुरंत उसको दुरस्त किया जाए। 
(6) आंधी तूफान दिल्ली में आते हैं और बिजली क्षेत्र की गुम हो जाती है तो यह तो जादुई करिश्मा लगता है। 
(7) जर्जर लाईन व तार को दुरुस्त किया जाए और क्षति ग्रस्त पोल हटाये जाएं। ताकि कोई दुर्घटना न हो। 
(8) गांवों के अंदर नंगे तार न होकर सभी गाँव में केवल डाला जाए। क्योंकि 1100 की लाईन के नीचे जो सपोर्ट लाईन है अगर उस पर तार टूट कर गिर जाए तो वह 1100 के बोल्टेज के तार से फुक जाता है और कोई भी घटना हो सकती है।