BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गोरक्षा दल शिवसेना (UTB)गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं ने आजादी के 78 वे अमृत महोत्सव को विशेष अंदाज में मनाया

Vision Live/Dankaur 
गोरक्षा दल शिवसेना  (UTB)गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं ने आजादी के 78 वे अमृत महोत्सव को विशेष अंदाज में मनाया । कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद दनकौर स्थित श्री गुरु द्रोणाचार्य गौशाला पहुँच कर गऊ पूजन गोशाला में सेवा और हनुमान चालीसा का पाठ कर गऊ को फल वितरित करके मनाया ।
इस मौके पर जिला गोरक्षा दल प्रमुख त्रिलोक गुर्जर नवादा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में योगदान करने वाले वीर अमर शहीदों के पद चिन्हों पर चलकर देश की एकता अखंडता लिए कार्य करते रहना चाहिए अमृत महोत्सव को इस तरीका से मनाने का उद्देश्य गौ माता के प्रति लोगों को जागरूक करना था भारतीय लोगों में गोमाता की रक्षा सुरक्षा और सेवा की भावना उत्पन्न  हो।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि दनकौर कस्बा इंचार्ज आशीष यादव  ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में जिन बलिदानियों ने अपना योगदान दिया है उनको आदर्श मानकर देश के हर युवा को देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए और एक उत्तम भारत का निर्माण करना चाहिए।
 इस मौके पर रजत कुमार उपनिरीक्षक, रमेश बघेल ,हेमंत कुमार ,वासिल अहमद अतिथि  एवं गौरक्षक मनोज नागर, भूपेंद्र नागर, विनीत इमलिया, सोनु गोड़, विपिन तंवर,विराट भाटी ,अंकुल भाटी,देव नागर, क्रेजी नागर, सोनु बैरागी,दिपांसु शर्मा ,तन्नू बिलासपुर,,दिपांसु योगी,कर्ण ,यशु,अर्जून, आकाश ,रूप कुमार ,नरेंद्र ,शरद,, चेतन ,देवेश,अनुज,विशाल,भारत  आदि गोरक्षक उपस्थित रहे।