BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसानों की बिजली से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
भारतीय किसान यूनियन भानु का एक प्रतिनिधिमंडल  नोएडा महानगर अध्यक्ष  राजबीर मुखिया के नेतृत्व में मुख्य अभियन्ता विद्युत नोएडा की गैर मोजदूगी मे अधीक्षण अभियंता निशांत नवीन से मिलकर किसानों की बिजली से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। अधीक्षण अभियंता ने  समस्याओं को ध्यान से सुनकर किसानों  की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष ने कहा बिजीलेंश  टीम की तानासाही से गांव वाले परेशान है। और बिल भी उल्टे सीधे भेजे जाते है। मीडिया प्रभारी सुभाष भाटी ने कहा की गांवो मे पोल खंभे नालियों मे बीचों बीच खंबे लगे हुए और गांवो मे अगर किसी किसान ने अपने रोजगार के लिए अपने मकान मे एक छोटी मोटी दुकान परचून की कर रखी है। तो बिजली विभाग ने जबरदस्ती कमर्शियल कर दिए है जो बिलकुल सरासर गलत है। अगर समस्याओ  को जल्द से जल्द निस्तारण नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन भानु आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस मौके पर एनपी सिंह, सुभाष भाटी, आनंद भाटी ,पवन खारी ,बलराज बैसोया, अनिल प्रजापति ,चंद्रपाल ,अरविंद भाटी, विनोद ,मोहित बैसोया, अजय अधाना ,अनिल सिंह  विनोद माथुर आदि उपस्थित रहे।