BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गोवंश की मौतों को लेकर गौ रक्षक का आत्मदाह का फैसला स्थगित

Vision Live/Greater Noida 
 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल और NPCL से 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सूरजपुर सतीश नागर के मकान पर हिंदू युवा वाहिनी, कामधेनू गो रक्षा दल एवं सूरजपुर प्रतिनिधि मण्डल से आकर वार्ता की ।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से 5 सदस्यीय दल जिसमे OSD इंदु प्रकाश , वरिष्ठ प्रबंधक हेल्थ  चैतराम जश, वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल 3  नरोत्तम , टेक्निकल बंसल 
NPCL से 4 सदस्यीय दल जिसमे वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन)  सुबोध त्यागी , सीनियर मेनेजर अंकुश  सेठी,  सीनियर मैनेजर  गौरब शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर  राहुल सिंह सूरजपुर ग्राम समाज से  ओमवीर बैंसला , अवनीश (सोनू भैया ), सतीश नागर , के डी गुर्जर , भुपेंद्र फागना ,राकेश भाटी, राहुल कपासिया , जयवीर भाटी, हरीश नागर , बालेंद्र मिश्रा, ब्रजानंद शर्मा, आशीष गिरी की संयुक्त वार्ता हुई, जिसमे विधुत खंभों से करंट (घटनास्थल) लगभग 8 पर 3 दिन में संतोष  जनक कार्यवाही का आश्वाशन  दिया l
NPCL के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने का वाइस प्रेसिडेंट सुबोध त्यागी द्वारा आश्वाशन दिया गया l
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आए OSD एवं उनकी टीम ने मौका मुआयना किया और सूरजपुर से 5 सदस्यीय प्रतिनिधि दल को सीईओ प्राधिकरण से वार्ता के लिए 22 अगस्त 2024 को आमंत्रित किया है ।
OSD प्राधिकरण एवं NPCL वाइस प्रेसिडेंट सुबोध त्यागी  द्धारा के वडी भाई से प्राधिकरण के सामने आत्मदाह के निर्णय को वापस लेने का अनुरोध किया गया।
केडी भाई ने प्राधिकरण एवम NPCL एवम सूरजपुर प्रतिनिधि मंडल के अनुरोध का सम्मान रखते हुए अपने आत्मदाह के निर्णय को स्थगित कर दिया है ।