Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ग्राम लडपुरा स्थित नेशनल मॉडर्न पब्लिक स्कूल श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा राधा जी श्री कृष्ण की झांकी का प्रस्तुतीकरण किया। इसके साथ अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया, और सभी अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की। सभी अभिभावकों और ग्रामवासियों ने विद्यालय के मैनेजर, प्रधानाचार्य और सभी अध्यापकों की सराहना की। नेशनल मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मैनेजर विजयपाल सिंह ने बताया कि भारतीय संस्कृति में त्योहार और पर्वों का विशेष स्थान है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी भी भारतीय संस्कृति का एक बड़ा पर्व माना जाता है। विद्यालय में शिक्षा हासिल कर रहे सभी नन्हे मुन्ने बच्चे देश के भविष्य है इसलिए इन्हें भारतीय संस्कृति और त्योहार और पर्वों का ज्ञान प्राप्त हो त्योहारों के मानने की परंपरा से परिचित कराने के लिए इस तरह के आयोजन किया जाना जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने खास प्रस्तुति देने वाले सभी नन्हे मुन्ने बच्चे और अभिभावकों को कार्यक्रम में उपस्थित हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को शुभकामनाएं भीं दीं।