Vision Live/Greater Noida
भाजपा कार्यालय गौतमबुद्धनगर में एन.जी.ओ प्रकोष्ठ द्वारा “विशेष-समूह संपर्क” के अंतर्गत जिलाध्यक्ष @Gajendramavibjp की अध्यक्षता में एनजीओ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही दीक्षा गंगवार (भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा),विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित , लोकसभा प्रभारी विजया बहन और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष @Rajnitomarbjp की गरिमामयी उपस्थिति रही l एनजीओ के विषय में मार्गदर्शन हेतु डॉ. अविनाश त्रिपाठी बतौर वक़्ता उपस्थित रहे । साथ ही कार्यक्रम में अपने लोकसभा प्रत्याशी @dr_maheshsharma को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए अपील की ।