BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रक्तदान महादान:-महावीर जयंती के उपलक्ष् में रक्तदान शिविर लगाया

Vision Live/Greater Noida 
महावीर जयंती के उपलक्ष् में दिगम्बर जैन मंदिर समिति के सहयोग से गौतमबुधनगर चेरिटेबल ब्लड सेंटर के साथ मिलकर शिविर लगाया गया। क्लब सदस्य सुमित माहेश्वरी ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक रक्तदान शिविर आज दिनाक 21-4-24 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिगम्बर जैन मंदिर बीटा 2 ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर में लगाया गया ।
महावीर जयंती के उपलक्ष् में दिगम्बर जैन मंदिर समिति के सहयोग से गौतमबुधनगर चेरिटेबल ब्लड सेंटर के साथ मिलकर शिविर लगाया गया। स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है । रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती । 
शिविर में मुकुल गोयल , कपिल शर्मा , शुभम् सिंघल , कपिल गुप्ता , विनय गुप्ता , विकास गर्ग , आदित्य अग्रवाल , विशाल तायल , उदित गोयल , मनीष गुप्ता , रेखा मेम आदि सदस्य उपस्थित रहे।.मंदिर समिति से अमित जैन , नीरज जैन , निकेश जैन, मुकेश जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।